आगरा के अफसरों ने कराई किरकिरी, मथुरा ने बचाई साख

हरी झंडी दिखाने के बाद भी शोपीस बनी रह गईं इलेक्ट्रिक सिटी बसें


आगरा। विधानसभा चुनावों से पहले जनता को अधिकाधिक सुविधायें देने की सरकार की मंशा में नौकरशाही की लापरवाही सामने आ रही है। शहर की जनता को इलेक्ट्रिक सिटी बस सेवा देने की योजना में हास्यास्पद मोड़ आ गया है। दो दिन पहले पांच इलेक्ट्रिक बसों को शहर में हरी झंडी दिखाने के बाद भी ये बसें सड़कों पर नहीं उतर सकीं और डिपो में ही शो-पीस बनकर रह गईं।
इसके पीछे इनके संचालन का जिम्मा सम्भालने वाले आगरा-मथुरा सिटी बस ट्रांसपोर्ट लिमिटेड के अधिकारियों की आधी-अधूरी तैयारियों को जिम्मेदार माना जा रहा है। बिना चार्जिंग डिपो के तैयार हुए ही अति उत्साह में इन बसों का संचालन शुरू करने का निर्णय ले लिया गया। कहा गया कि चार्जिंग प्वाइंट तैयार होने तक जनरेटर से चार्ज करके इन बसों को चलाया जायेगा।
इसी सोच के साथ विगत मंगलवार की शाम ईदगाह बस स्टैंड पर केंद्रीय विधि व न्याय राज्य मंत्री प्रो.एस.पी. सिंह बघेल व अन्य जनप्रतिनिधियों के हाथों इन बसों का उदघाटन करा दिया गया।
लेकिन अगले दिन जब बसों को सड़क पर उतारने का नम्बर आया तो चार्जिंग व्यवस्था फेल हो गई। तकनीकी स्टाफ जनरेटर से बसों को चार्ज करने की कोशिश में लगा रहा, पर सफलता नहीं मिली।
आगरा-मथुरा सिटी बस ट्रांसपोर्ट लिमिटेड के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राशिद अली ने स्वीकार किया कि तमाम कोशिशों के बाद भी जनरेटर से बसों को चार्ज नहीं किया जा सका। उन्होंने बताया कि अब यमुना पार नारायच में बन रहे चार्जिंग डिपो के तैयार हो जाने पर ही इन बसों का संचालन शुरू हो पायेगा। अली ने स्वीकार किया कि इस कार्य में कम से कम पन्द्रह दिन का समय लगेगा और तब तक बसें यूं ही शोपीस बनी रहेंगी।
गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत आगरा-मथुरा सिटी बस ट्रांसपोर्ट लिमिटेड को आगरा व मथुरा में सौ बसों का संचालन करना है। पहले चरण में आगरा में पांच और मथुरा में 12 इलेक्ट्रिक सिटी बसों का संचालन होना है। विगत मंगलवार को मथुरा के अधिकारियों से भी सिटी बसों का उदघाटन समारोह आयोजित करने को कहा गया था लेकिन उन्होंने आधी-अधूरी तैयारी के साथ बसों का संचालन शुरू करने से इंकार कर दिया था। मथुरा में भी चार्जिंग डिपो तैयार नहीं होने की समस्या है।
बताया जाता है कि ये बसें एक बार की चार्जिंग में 120 किमी का सफर तय करेंगी। बसों को पूरी तरह से चार्ज होने में 45 मिनट का समय लगेगा।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

2 Comments

  1. मोक्ष धाम में भी चार्जिंग पॉइंट है वहां ada की बसेस और टेम्पो चार्ज होते है।वर्षो से कार्यरत है।वहा सम्पर्क करना चाहिए

    ReplyDelete