आगरा में तीन कारोबारियों पर आयकर छापे , सपा मुखिया अखिलेश के नजदीकी पर शिकंजा
मनु अलघ को सपा प्रमुख अखिलेश यादव का करीबी माना जाता है। कुछ माह पहले अखिलेश यादव मनु अलघ की माता के निधन के बाद उनके घर भी आए थे। हालांकि मनु का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है।
बताया गया है कि तीनों के यहां इनकम टैक्स विभाग ने सुबह करीब साढे़ सात बजे एक साथ छापेमारी शुरू की। सभी लोगों के फोन जब्त कर लिए गए। किसी को घर या कार्यालय परिसरों से बाहर जाने की अनुमति नहीं है। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस के साथ पीएसी भी तैनात कर दी गई है।
Post a Comment
0 Comments