शहीद हेमू कालानी का 79वां बलिदान दिवस मनाया
आगरा, 21 जनवरी। देश को फिरंगी सरकार की बेड़ियों से मुक्त कराने में अपने प्राणों की आहुति देने वाले युवा क्रांतिकारी शहीद हेमू कालानी का 79वां बलिदान दिवस शहर में भावपूर्ण तरीके से मनाया गया।
सिंधी युवा मंच और पूज्य सिंधी जनरल पंचायत शाहगंज के संयुक्त तत्वाधान में तहसील चौराहे पर स्थित हेमू कालाणी की प्रतिमा पर संत योगी रुद्रनाथ ने माल्यार्पण कर नमन किया। इस अवसर पर हेमंत भोजवानी ने उन्हें आजादी का परवाना बताया। उन्होंने बताया कि 23 मार्च, 2001 में उनके जन्म दिवस के अवसर पर तहसील चौराहे पर उनकी प्रतिमा का शिलान्यास हुआ था उसके बाद से सिंधी युवा मंच और सिंधी जनरल पंचायत बलिदान दिवस और जन्म दिवस मनाती है। कार्यक्रम में सिंधी सेंट्रल पंचायत के उपाध्यक्ष सूर्यप्रकाश, श्याम भोजवानी, भोजराज लालवानी, मंत्री के लाल त्रिलोकानी, पंडित जयकिशन शर्मा, सुखदेव गिडवानी, जयप्रकाश धर्मानी, चिम्मन पेरवानी, कहैन्या सोनी, तुलजाराम, दौलतराम साधवानी, हरीश टहलयानी, नरेश लखवानी, विजय भाटिया, मनोज भाटिया, ललित गुरुवानी, किशन जसनानी राकेश लालवानी, मनोज नोतनानी, हरीश लालवानी, मोतीराम अमूलानी, सुंदर चेतवानी,संजय नोतनानी, घनश्याम खेमानी, दिनेश नोतनानी, सुधीर भोजवानी, राकेश जाटव, श्यामसुंदर रोहिड़ा, लक्ष्मण भावनानी, निशांत चतुर्वेदी, कुन्दनलाल पंजवानी, नरेंद्र (नानू), जयप्रकाश रामानी, राजकुमार नागरथ, तीरथदास भावनानी, सन्नी ग्यामलानी, हीरालाल गिदवानी, अनीश भाटिया, शंकरलाल थदानी, जीवतराम, मोहनलाल धर्मानी आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता जयप्रकाश धर्माणी ने की और संचालन कन्हैया सोनी ने किया।
Post a Comment
0 Comments