आगरा की नौ सीटों पर पहले दिन 37 पर्चे खरीदे गये, जमा कोई नहीं

आगरा, 14 जनवरी। विधानसभा चुनावों के प्रथम चरण में जिले की सभी नौ सीटों पर नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन 37 नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा क्रय किये गये। प्रथम दिन किसी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र जमा नहीं किया।
जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार निर्वाचन क्षेत्र 88-आगरा दक्षिण में सर्वाधिक नौ नामांकन पत्र क्रय किये गये।
इसके अलावा निर्वाचन क्षेत्र 86-एत्मादपुर में पांच, 87-आगरा छावनी (अ.जा.) में तीन,  89-आगरा उत्तर में दो, 90-आगरा ग्रामीण (अ.जा.) में पांच, 91-फतेहपुर सीकरी में चार, 92-खेरागढ़ में पांच, 93-फतेहाबाद में दो एवं 94-बाह में दो उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र क्रय किये। 
इस बीच जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभु एन. सिंह ने 10 फरवरी को प्रस्तावित मतदान के लिए निर्धारित मतदेय स्थलों के भवनों को अधिग्रहित किया है। जनपद के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदेय स्थल जिन भवनों में स्थित हैं, उनको लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 160 में प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुये भवन/स्कूल एवं फर्नीचर आदि अधिग्रहित किया गया है।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

1 Comments