20 लाख मांगने की आरोपी रालोद जिलाध्यक्ष कुसुम चाहर पदमुक्त
पूर्व विधायक कालीचरन सुमन ने लगाया था आरोप
ऑडियो वायरल होने से डैमेज कन्ट्रोल में जुटी पार्टी
आगरा। पूर्व विधायक से विधानसभा चुनावों में टिकट दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपये मांगने के आरोपों से घिरीं राष्ट्रीय लोकदल की जिलाध्यक्ष कुसुम चाहर को पदमुक्त कर दिया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पूरे मामले की जांच कराने का निर्णय लिया है और फिलहाल नरेंद्र बघेल को पार्टी का कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है।
दरअसल इंटरनेट मीडिया पर सोमवार को एक आडियो वायरल हुआ था। जिसमें चुनाव में टिकट पाने को लेकर लेन-देन वाली बातचीत थी। साथ ही ये भी कहा गया था कि ये चौधरी चरण सिंह या चौधरी अजित सिंह वाली नहीं, जयंत चौधरी वाली राष्ट्रीय लोकदल है। पूर्व विधायक कालीचरण सुमन और कुसुम चाहर के मध्य यह बातचीत बताई जा रही है। सुमन का आरोप है कि उनसे 20 लाख रुपये की मांग की गई।
रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन आगरी ने कुसुम चाहर को पद से हटाए जाने की पुष्टि की। उन्होंने स्वीकार किया कि वायरल हुए ऑडियो में आवाज कुसुम चाहर की है। प्रवक्ता ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद पार्टी ने इसे गंभीरता से लिया है।
कुसुम चाहर ने आडियो को लेकर लगाए जा रहे आरोपों को नकारा है। उनका कहना है कि फर्जी तरीके से उनकी आवाज तैयार कर आडियो वायरल किया गया है। आरोप निराधार हैं।
पूर्व विधायक कालीचरन सुमन का कहना है कि शीर्ष नेतृत्व ने टिकट के लिए कभी उनसे कोई डिमांड नहीं रखी थी लेकिन स्थानीय स्तर पर उनसे डिमांड रखी गई थी।
Post a Comment
0 Comments