पड़ोसी ग्रामीण ने लुटवाई थी 200 किग्रा चांदी
पुलिस ने किया पर्दाफाश, 135 किग्रा माल समेत पांच गिरफ्तार
आगरा, 29 जनवरी। जिले में पिछले दिनों ग्वालियर हाईवे पर कूरियर कंपनी से 200 किलोग्राम चांदी लूट का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया और पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटी गई 135 किलोग्राम चांदी बरामद कर ली। एडीजी पुलिस राजीव कृष्ण ने घटना का पर्दाफाश करने वाली टीम को एक लाख रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की।
एडीजी ने शनिवार को पत्रकारों के समक्ष लूट का खुलासा करते हुए बताया कि बदमाशों के लिए रेकी कूरियर सर्विस के गोदाम के पास रहने वाले एक ग्रामीण ने की थी। पुलिस ने उसे भी हिरासत में लिया है। इस ग्रामीण ने बदमाशों को कूरियर कम्पनी के गोदाम पर भारी मात्रा में चांदी की आवाजाही की जानकारी दी थी।
बदमाशों के गैंग ने लूट में तीन कारों का प्रयोग किया था। पुलिस को इनमें से एक कार का नंबर मिला था। उसी से पुलिस ने सुराग खोजे। पुलिस की टीम पिछले आठ दिनों से बाहर पड़ी हुई थी।
एडीजी ने बताया कि बदमाशों की तलाश में पुलिस की पांच टीमों का गठन किया गया। यूपी के अलावा दिल्ली, हरियाणा व जम्मू-कश्मीर तक बदमाशों की तलाश की गई। तब जाकर उनका सुराग मिला।
गौरतलब है कि थाना सदर क्षेत्र में ग्वालियर हाईवे पर विगत 19 जनवरी को दिनदहाड़े बदमाशों ने 200 किलोग्राम चांदी लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाशों ने यह चांदी साईं नाथ एक्सप्रेस कूरियर सर्विस की गाड़ी को रोककर लूटी थी।
Post a Comment
0 Comments