चैम्बर चुनाव 14 मार्च को, प्रदीप वार्ष्णेय चुनाव समिति के चेयरमैन


आगरा, 27 जनवरी। नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एन्ड कॉमर्स यूपी की आगरा शाखा के वार्षिक चुनावों की तैयारी शुरू हो गई है। चुनाव 14 मार्च को होंगे। गुरुवार की शाम हुई एक बैठक में पूर्व अध्यक्ष प्रदीप वार्ष्णेय को चुनाव संचालन समिति का चेयरमैन चुन लिया गया। 
सात सदस्यीय चुनाव संचालन समिति में अतुल गुप्ता सह-चेयरमैन, सीताराम अग्रवाल, श्रीकिशन गोयल, मुकेश अग्रवाल, शांतिस्वरूप गोयल, अनिल वर्मा को शामिल किया गया है। अध्यक्ष मनीष अग्रवाल पदेन सदस्य होंगे। समिति को चुनावों के नामांकन से लेकर मतगणना कराने और विजयी प्रत्याशियों की घोषणा करने तक की जिम्मेदारी दी गई है।
गौरतलब है कि चैम्बर में वार्षिक चुनाव होते हैं और नये पदाधिकारियों का कार्यकाल एक अप्रैल से 31 मार्च तक होता है। चैम्बर के वर्तमान अध्यक्ष मनीष अग्रवाल हैं, जिन्हें पिछली मार्च में दूसरी बार इस पद पर निर्विरोध चुना गया था। इस बार भी नये पदाधिकारियों का चुनाव निर्विरोध कराने के प्रयास किये जा रहे हैं। इसके लिये कुछ पूर्व अध्यक्ष सक्रिय हो चुके हैं।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments