आगरा सेंट्रल जेल में बाहुबली विधायक विजय मिश्रा से ईडी की पूछताछ


 आगरा। भदोही जिले की ज्ञानपुर सीट से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा से आगरा सेंट्रल जेल में प्रवर्तन निदेशालय (ई डी) की टीम ने दो दिन तक गहन पूछताछ की। यह पूछताछ आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में की गई।

ईडी की जांच-पड़ताल के साथ ही विजय मिश्रा की मुश्किलें बढ़ना तय है। विजय मिश्रा जेल में रहते हुए वर्ष 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में लगे हैं।

गौरतलब है कि तीन बार सपा और एक बार निषाद पार्टी से विधायक विजय मिश्रा वर्तमान में आगरा की सेंट्रल जेल में बंद हैं। विजय मिश्रा और उनकी एमएलसी पत्नी रामलली पर आरोप है कि उन्होंने लोक सेवक के पद पर रहते हुए अवैध रूप से कई संपत्तियां अर्जित कीं। इसमें नामी, बेनामी, चल और अचल संपत्तियां शामिल हैं। 


बाहुबली पर मर्डर, अटेंप्ट टू मर्डर, रंगदारी, जबरन कब्जा करने के कुल 76 मुकदमे दर्ज हैं. हालांकि, इनमें से काफी केस बंद हो चुके हैं और अभी लगभग 22 मामले विचाराधीन हैं। एमएलसी रामलली मिश्रा अभी अंतरिम जमानत पर हैं। विजय मिश्रा, उनके बेटे और रिश्तेदार पर वाराणसी की रहने वाली एक युवती ने रेप का मुकदमा भी दर्ज कराया था।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments