बटेश्वर में बनेगा अटल संग्रहालय - योगी


आगरा । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में उनके पैतृक गांव बटेश्वर में संग्रहालय का निर्माण कराया जाएगा। क्षेत्र के पर्यटन विकास के लिये लोककल्याण कारी योजनाएं शुरू की जायेंगी।

मुख्यमंत्री शनिवार को जिले की बाह तहसील में स्थित स्वर्गीय वाजपेयी की जन्मस्थली पर जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अटलजी की स्मृति में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। उन्होंने अटलजी के जीवन से जुड़ी चित्र प्रदर्शनी का उदघाटन भी किया।

जनसभा में उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में अन्नदाता किसानों का पैसा खा लिया जाता था। लेकिन आज केंद्र और प्रदेश की सरकारें गरीबों के लिए काम कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहाकि आज ही लखनऊ में अटल जी की जयंती पर 60,000 नौजवानों को टैबलायड दिये गए। प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार अटल जी के नाम पर तमाम योजनाएं चला रही हैं, अठारह अटल आवासीय विद्यालय बन रहे हैं। अटल जी के नाम पर 44 इन्टर कालेज का निर्माण हुआ। 



योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बटेश्वर इसलिए महत्वपूर्ण है कि अटल जी के पूर्वज यहां आए। अटल जी का धाम नई ऊंचाइयों पर जा रहा है। उन्होंने पूर्व  प्रधानमंत्री का स्मरण करते हुए कहा कि राजनीति में उच्च मूल्यों के चलते अटल जी पर कभी कोई आरोप नहीं लगा। विरोधी भी उन पर कोई आरोप नहीं लगा सके। योगी ने कहा कि आज जो गरीबों को राशन मिल रहा है, वह अटल जी की देन है। स्वर्णिम चतुर्भुज की योजना भी अटल जी ने दी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अटल जी ने दी। सही मायने में अटल जी ने देश का मार्गदर्शन किया।

जनसभा के दौरान प्रदेश सरकार के मन्त्रीगण महेन्द्र सिंह, चौ. उदयभान सिंह, डॉ जीएस धर्मेश, सांसद राजकुमार चाहर, सांसद चन्द्रसेन समेत बड़ी संख्या में विधायकगण व अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments