नये साल के जश्न में दिखेगी ओमिक्रोन की छाया

 ताजनगरी के होटल धूम-धड़ाके और जिला प्रशासन कड़ाई की तैयारी में

आगरा। कोरोना के कहर के कारण पिछले साल सेलिब्रेशन से वंचित रह गए ताजनगरी के होटल और बाशिंदे इस बार नववर्ष का स्वागत धूम-धड़ाके से करने की योजना बना रहे हैं। लेकिन कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर यह जश्न मनाने की पूरी आजादी मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। जिला प्रशासन ने घोषणा कर दी है कि बिना पूर्व अनुमति के कोई आयोजन नहीं होने दिया जाएगा और अनुमति देने में भी कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन कराया जायेगा।

पिछले साल के मुकाबले इस बार अभी तक मिली हुई छूट का लाभ उठाते हुए इस पर्यटन नगरी के होटलों, रेस्तराओं, डिस्को क्लबों व बैंक्वेट हालों में नव वर्ष धूमधाम से मनाने की तैयारियां जारी हैं। पांच सितारा होटलों में मुम्बई व दिल्ली के प्रमुख गायकों, ऑर्केस्ट्रा व डीजे कलाकारों व नामी-गिरामी कॉमेडियनों को अनुबंधित कर लिया गया है। इन होटलों में देश के प्रमुख शहरों से आने वाले पर्यटकों व स्थानीय अतिथियों को विभिन्न प्रकार के व्यंजन भी परोसने की तैयारी की जा रही है। अनेक पर्यटकों ने होटलों में अग्रिम बुकिंग भी करा ली है। नववर्ष पर आने वाले पर्यटकों को होटलों द्वारा विशेष पैकेज भी दिये जा रहे हैं। न्यू ईयर पार्टी के लिए बार बालाओं के हाथों महंगी विदेशी शराब परोसने का भी इंतजाम किया जा रहा है।

उधर प्रशासन ने कड़ाई करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि शहर में 25 दिसंबर को क्रिसमस और 31 दिसंबर की रात न्यू ईयर की पार्टियां बिना जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति के नहीं होंगी। होटल, रेस्टोरेंट और रूफ टॉप कैफे में सामूहिक गतिविधि व समारोह के लिए पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया है। बिना अनुमति पार्टी करने वाले होटलों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई होगी। इसके लिए बाकायदा अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की टीमें गठित कर दी गई हैं। प्रशासन का कहना है कि अनुमति मिलने के बाद भी आयोजकों को मास्क, सेनेटाइजर व सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा।

होटल करायेंगे कोरोना प्रोटोकॉल का पालन

पांच सितारा होटलों ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान कोविड नियमों का पालन कराने की तैयारी कर ली है।

होटल जेपी पैलेस की प्रबन्धक अदिति वर्मा का कहना है कि कोरोना की दोनों वैक्सीन लगवा चुके लोगों को ही होटल में प्रवेश दिया जाएगा।

होटल क्लार्क्स शिराज के महाप्रबंधक अमूल्य कक्कड़ भी नियमों पर जोर दे रहे हैं। उनका कहना है कि अतिथियों से मास्क लगाने और सेनेटाइजर के प्रयोग के लिये कहा जायेगा।

होटल आईटीसी मुग़ल की प्रबन्धक ज्योति भी कहती हैं कि प्रशासन की अनुमति के साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

होटल गेटवे के प्रबंधक हरेंद्र दुबे भी मानते हैं कि कोरोना से बचे रहने के लिये नियमों का पालन जरूरी है, उनके होटल में भी इसका पूरा ध्यान रखा जायेगा।

रईसजादे बना रहे जश्न की नई योजना

होटलों में पुलिस-प्रशासन की कड़ाई से बचने के लिए शहर के कई रईसजादों ने खाली घरों, फ्लैटों या फार्म हाउसों पर नववर्ष का जश्न मनाने की योजना बना ली है। उनके द्वारा अपने खास लोगों के लिये डीजे, ऑर्केस्ट्रा, विशेष व्यंजनों के साथ ही महंगी शराब का इंतजाम किया जा रहा है। कुछ स्थानों पर तो विदेशी बार बालाओं को भी बुलाने का इंतजाम है।





ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments