ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल का तीसरा सीजन
आगरा में होगी देश-विदेश की फिल्मों की स्क्रीनिंग और अवार्ड्स नाइट।
आगरा। ग्लैमर लाइव फिल्म्स एवं आई.टी.एच.एम. संस्थान, डॉ.बी.आर. अम्बेडकर विश्वविद्यालय के संयुक्त बैनर तले 'जीटिफ-2021' फ़िल्म फ़ेस्टिवल का आयोजन लगातार तीसरे वर्ष भी होने जा रहा है। 'ग्लोबल ताज इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' यहाँ 26 से 28 दिसंबर तक चलेगा। फेस्टिवल में आठ देशों की फिल्में देखने का मौका मिलेगा। भारतीय व विदेशी फिल्मों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी।
फेस्टिवल के निदेशक और ग्लैमर लाइव फिल्म्स के निर्देशक सूरज तिवारी के मुताबिक सामाजिक सरोकारों का संदेश देने वाली फिल्मों को प्रमुखता दी जा रही है। फीचर फिल्मों के अलावा शार्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, एनीमेशन और म्यूजिक वीडियो भी दिखाए जाएंगे। समारोह के मास्टर्स टाक शो और फ़िल्मी कार्यशालाएं आकर्षण रहेंगी। फिल्मों का प्रदर्शन अम्बेडकर विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर स्थित जे.पी. सभागार में किया जाएगा।
समारोह के संरक्षक एवं उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के सदस्य रंजीत सामा ने बताया कि समारोह में विभिन्न हस्तियों का आगमन रहेगा। इस दौरान दादा साहेब फाल्के लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड और दादा साहब की पत्नी सरस्वती (जो भारतीय फिल्म जगत की पहली तकनीशियन थीं) को समर्पित अवॉर्ड भी दिया जाएगा। यह पुरस्कार सिनेमा में योगदान करने वाली महिला तकनीशियन या महिला कलाकार को दिया जाता है। तीन दिनी इस समारोह में देश-विदेश के निर्माता, निर्देशक, प्रोडक्शन हाउस, लेखक, अभिनेता भी हिस्सा लेंगे। इन लोगों को आगरा और उसके आस-पास में उपलब्ध शूटिंग की लोकेशन भी दिखाई जाएगी। जिससे भविष्य में वे यहां फिल्मों को शूट करने का विचार बना सकें।
समारोह में इटली, पुर्तगाल, फ्रांस, यू.एस.ए., अफ्रीका, बांग्लादेश, नेपाल आदि देशों की फ़िल्में चयनित कर ली गई हैं, इसके साथ ही भारत के लगभग सभी प्रदेशों की फिल्म्स आ रही हैं, जिनको चयन के बाद तीन दिन स्क्रीन किया जाएगा ।
ज्यूरी टीम में विनोद गनातारे, आकाश आदित्य लामा, जितेंद्र शर्मा, अभिनेत्री पुतुल गुप्ता, सिने एवं टी.वी. अभिनेता उमेश वाजपेयी होंगे। अंतिम दिन चयनित फिल्मकारों को अवार्ड्स दिए जाएँगे।
Post a Comment
0 Comments